रायबरेली बछरावां में सर्च भारत फाउंडेशन एवं महा शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हु महाशक्ति फिल्म

0
24

बछरावां रायबरेल को रायबरेली बछरावां में सर्च भारत फाउंडेशन एवं महा शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हु महाशक्ति फिल्म प्रोडक्शन हाउस के महान कलाकारों व राहुल यादव एवं उनकी टीम द्वारा एक रंगारंग भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ! जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बछरावां थाना प्रभारी मोहम्मद जिब्राइल व राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह एवं चेयरमैन उपस्थित रहे, कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा छोटे सुंदर-सुंदर रंगारंग, कार्यक्रम,से सुरु हुए,, तो वही राष्टीय सचिव विवेक सिंह एवं महाशक्ति फिल्म के कलाकारों द्वारा थाना अध्यक्ष जिब्राइल जी को एवं चेयरमैन जी को अंग वस्त्र वाह तथागत बुद्ध भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया! और वही कलाकारों को एवं युवक-युवतियों मेडल एवं ट्रॉफी देकर उनके उत्साह को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सर्च भारत फाउंडेशन संस्था यह गरीबों की एवं पिछड़ा वर्ग लोगों की आसहाय लोगों की एक हौसला उम्मीद बनना चाहती है! जो परिस्थितियों की वजह से गरीबी की वजह से अपनी बेटियो को शिक्षा से वंचित कर देते हैं जो जो कला का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं! और अपने मुकाम को हासिल नहीं कर पाते हैं इसी के साथ-साथ उनकी संस्था और कई ऐसे कार्य निशुल्क करने वाली है! जिसमें लोगों का उत्साह बढ़ाता रहे तो वही संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामता प्रसाद जी द्वारा जिस तरह इस संस्था का न्यू रखी गई और हम अपनी जिम्मेदारी जिस तरह निर्वाह कर रहे हैं उसके लिए राष्टीय सचिव होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कर्जदार हे जिन्होंने आज हमको मौका दिया और संस्था को प्रथम सम्मान समारोह करने का मौका दिया तो वही राष्टीय सचिव ने कलाकारों को सम्मानित किया गया ! और महाशक्ति फिल्म प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर राहुल यादव व उनकी टीम द्वारा अपने राष्टीय सचिव को तथागत बुद्ध भगवान की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर एवं पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया ,, और सर्च भारत फाउंडेशन को आगे बढ़ाने की बात को लेकर के एवं कार्य को लेकर के एक भव्य बैठक संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों लोग का जनसैलाब देखने को मिला साथ संस्था के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह को सुनने के लिए वहा पर उपस्थित लोग राष्ट्रीय सचिव के भाषण का तालियों से भव्य स्वागत किया गया!! सचिव का एक की लक्ष्य है बेटी न रहे अब अशिक्षित शिक्षित होकर करें अपने सपनों को साकार करे इस कार्यक्रम पर उपस्थित मुन्नालाल सरोज रोशन अग्रहरी राहुल यादव कोमल नंदिनी मोहित गुमसुम सुभाष अनिल देशराज चेला विनोद कश्यप विनोद यादव धर्मेंद्र मार्या सहित संस्था के अंदर पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here