किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट
अब्दुल मन्नान ने मनोज पारस के पक्ष में विशाल जनसभा का किया आयोजन।
भीड़ देख विपक्षियों में मची खलबली
किरतपुर। चेयरमैन अब्दुल मन्नान द्वारा कराया गया सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ का जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसमे कार्यकर्ताओ ने हज़ारों की संख्या में पहुंच कर सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस रहे सभा में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विधायक मनोज पारस को अगला विधायक व अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाने का संकल्प लिया।
मौहल्ला लुकमान पुरा के मैदान में चेयरमैन अब्दुल मन्नान द्वारा सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे हज़ारो की संख्या में नगर के विभिन्न मौहल्लों से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने ढोल की थाप पर नाचते गाते व अब्दुल मन्नान ज़िंदाबाद, मनोज पारस ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में शिरकत की इस विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने कहा कि यह भीड़ इस बात की जमानत दे रही है कि विधायक मनोज पारस आने वाले चुनाव में फिर से हमारे विधायक होंगे और उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने जा रही है उन्होंने भाजपा पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न तो लोगो की इज़्ज़ते महफूज़ है और न ही मानवता उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारे देश में नफरत फैलाने का काम किया है जबकि हमारा देश की हर जगह भाईचारे की मिसाल दी जाती थी और गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र समझा जाता था। उन्होंने विधायक मनोज पारस को अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए यक़ीन दिलाया कि नगर का बच्चा बच्चा सपा का सिपाही है आने वाले चुनाव में एक एक वोट साइकिल पर ही पड़ेगा।जिस पर लोगो ने समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद, अखलेश यादव जिंदाबाद, अब्दुल मन्नान ज़िंदाबाद, मनोज पारस जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए।उन्होंने कहा कि विधायक मनोज पारस उनके बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़े मिले उनका कार्यकाल ज़्यादा तर जेल व कोरोना की भेंट चढ़ गया विधायक मनोज पारस ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर वासियों ने दस सालों में जितना प्यार मुझे दिया है अगर में उसका हक अदा करना चाहूं तो नही कर सकता। और इसी मोहब्बत प्यार की आने वाले चुनाव में अपेक्षा करता हु चेयरमैन अब्दुल मन्नान द्वारा कराए गए कार्यकर्त सम्मेलन में हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित देखकर विधायक मनोज पारस गदगद नज़र आये। और सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में क़ाज़ी तारिक़ अली, अक्षेस पारस, शनावर किरतपुरी, शेख ज़ाहिद हुसैन, सभासद मोनू, मौहम्मद कामिल,मौ0 इरशाद सभासद, पूर्व सभासद शाहिद राईन, खुशनूद अल्वी, चौधरी अकरम,भनेड़ा के पूर्व प्रधान इख्तियार अहमद आदि ने भी विचार व्यक्त किये। अंत मे कार्यक्रम संयोजक चेयरमैन अब्दुल मन्नान,वरिष्ठ समाजसेवी मौहम्मद फैज़ान, मौहम्मद शादान व परुषोत्त उर्फ पप्पी ने सभी का आभार व्यक्त किया सय्यद एजाज़ की हुसैन अध्यक्षता सपा नगर अध्यक्ष शब्बन जुनैदी के संचालन में चल रही सभा में बसपा छोड़कर आये सभासद सऊद खान, व भाजपा छोड़कर मौ0 बिलाल अपने 35 साथियों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।