किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट सीनियर सोशल वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड), बसी किरतपुर (जिला बिजनौर) का सांकेतिक लिहाफ वितरण कार्यक्रम एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जो कि बड़ापुरिया धर्मशाला ,जैन मंदिर चौराहा किरतपुर में आयोजित की गई जिसमें सोसाइटी के सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा यह घोषणा की गई कि कोविड-19 की गाइडलाइन के कारण एक स्थान पर भीड़ को एकत्रित ना कर के, लिहाफ निर्धनों एवं बेसहारा लोगों का पता लगाकर उनके घरों पर पहुंचाए जाएंगे l यहां केवल एक सांकेतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी डॉ मिर्ज़ा के पुत्र डॉ मोहताशिम, सत्येंद्र अग्रवाल कार्यक्रम के संयोजक संयोजक कैप्टन मोहम्मद मजहर नामी ,सुंदर गोयल, सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर एहसान उल करीम ,उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सर्वेश अग्रवाल ,सदस्यगण नवेद अहमद, जे पी वार्ष्णेय ,हकीम अतहर हुसैन, शुजाउद्दीन सिद्दीकी, डाक्टर एम0 जुनैद, रियाज अहमद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे तथा नगर के गणमान्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में छात्र अशरफ एवं अरीब का सहयोग भी सराहनीय रहा l जल पान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
Home उत्तर प्रदेश वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड), बसी किरतपुर (जिला बिजनौर) का सांकेतिक लिहाफ वितरण कार्यक्रम...