बरेली : मौलाना तौक़ीर की छवि खराब करने की साज़िश चैनल के खिलाफ आईएमसी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0
253

ब्यूरो : नागेश गुप्ता

बरेली : आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के धर्म संसद बुलाने के आह्वान को ज़हरीला और नफरती चोला उढा देने की एक चैनल की कारगुज़ारी पुलिस में पहुंच गई है.आईएमसी ने इस चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.
मीडिया को यूं ही नहीं गोदी मीडिया,कहा जाने लगा.मीडिया के एक बड़े तबके को नफरत फैलाने वाला इल्ज़ाम भी अनायास ही नहीं झेलना पड़ रहा.दरअसल मीडिया का एक बड़ा तबका एक समुदाय को जिस तरह से टारगेट कर रहा है,उससे इस तरह की बातें उठना स्वाभाविक ही है.
बरेली का एक ताजा मामला इसी तरह का है.आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ख़ाँ ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.मौलाना ने इसमें हरिद्वार में हुई धर्म संसद का मामला उठाया था.उन्होंने कहा था कि जिस तरह से धर्म संसद में कुछ लोगों ने भड़काऊ,नफरती और मुसलमानों को क़त्ल करने की बातें कही हैं,उससे देश में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है.मौलाना ने कहा था कि हम देश में अमन चाहते हैं,और चाहते हैं कि माहौल खराब न हो.हम इसके लिए खुद को कुर्बानी के लिए पेश करेंगे,और 7 जनवरी को 20 हज़ार मुसलमान पहले चरण में नमाज़ जुमे के बाद इस्लामिया कॉलेज के मैदान पर जमा होंगे.अब चाहें धर्म संसद में नफरती भाषण देने वाले उनका क़त्ल कर दें,या पुलिस और सेना,जिससे सरकार चाहे,हमें क़त्ल करा दे.
दरअसल आईएमसी ने यह ऐलान,धर्म संसद में हुए आपत्तिजनक, भड़काऊ और नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर किया था.आईएमसी ने जिस चैनल के खिलाफ शिकायत की है,उसने इस खबर को इस तरह पेश किया है,जिससे आईएमसी प्रमुख की छवि खराब करने वाला,आईएमसी बता रही है.चैनल में इस बाबत दी गई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 7 जनवरी को नफरती और भड़काऊ भाषण दिए जाएंगे.इस बात पर भी आईएमसी को आपत्ति है.आईएमसी के प्रवक्ता डॉक्टर नफीस और मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने इस मामले में चैनल के खिलाफ कार्रवाई के लिए बरेली कोतवाली में तहरीर दी है.अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here