प्रतापगढ़ः नववर्ष के पावन अवसर पर रक्तदान संस्थान ने शुरु की कंबल वितरण की पहल

0
13

प्रतापगढ़ः नववर्ष के पावन अवसर पर रक्तदान संस्थान ने शुरु की कंबल वितरण की पहल

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर कंबल वितरण की नई पहल की शुरुआत की गई। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि हमारा यह कंबल वितरण कार्यक्रम पूरे शीतकाल में अनवरत जारी रहेगा। हमारी टीम द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरे जनपद में सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम शाम 9:00 बजे के बाद पूरे जनपद में सड़कों के किनारे शीतलहर से ठिठुर रहे लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल प्रदान कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह सुझाव प्रदान कराया गया कि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का यह एक उचित समय और बेहतरीन जरिया है, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित होगा। संस्थाध्यक्ष ने बताया हमारी टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल स्वेटर जैकेट जूता आदि का वितरण सुचारू रूप से प्रदान करवाया जाएगा। अधिवक्ता अनुराग तिवारी एवं पत्रकार धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने संस्थाध्यक्ष निर्मल पांडेय का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी यह मुहिम जरूरतमंद को ठंड से बचने के लिए बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे जनपद वासियों को जो लोग सक्षम हैं उन्हें आपकी संस्था से जुड़कर सहयोग करना चाहिए। निर्मल पांडेय ने जनपद वासियों से अपील किया है कि यदि कोई व्यक्ति ठंड के कारण पीड़ित है, तो उसकी जानकारी आप हमारी संस्था को प्रदान करें, हमारी संस्था के लोग उस जरूरतमंद की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
आज के इस कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान निर्मल पांडेय, अनुराग तिवारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ला, संजय तिवारी, अंकुर पांडेय, नितिन तिवारी आदिलोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ स

मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here