बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन, कार्यकारिणी वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया बीते 23 दिसंबर को शुरू की गई थी

0
68

बांगरमऊ
बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन, कार्यकारिणी वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया बीते 23 दिसंबर को शुरू की गई थी। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नाथ बाजपेयी और रामभरोसे वर्मा, महामंत्री रमेश कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीक कटियार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार और आदित्य कुमार तिवारी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सयुक्त मंत्री सुरभ श्रीवास्तव, कनिष्ठ गवर्निंग काउंसिल सदस्य के पद पर संजय कुमार और ब्रजेश कुमारी ने नामांकन कराया था। जिसमे 27 अक्टूबर को अध्यक्ष पद से राम भरोसे वर्मा ने पर्चा वापस ले लिया था। आज चुनाव निर्वाचन अधिकारी विष्णुकांत मिश्रा , सहायक चुनाव अधिकारी छोटेलाल गौतम ने सभी पदों पर निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र सौपे। अध्यक्ष पद पर नरेंद्र नाथ बाजपेई समेत सभी पदों पर निर्विरोध तय होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कमलकांत तिवारी, श्रीकांत द्विवेदी,प्रभात मिश्रा,मनोज सेंगर,मनीष मिश्र,परवेज आलम, मिथिलेश कुमार मिश्रा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट विजय बहादुर सिंह( एस एस न्यूज़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here