पत्रकार प्रेस परिषद (PPP) के स्थापना दिवस शादाब अली को श्रमजीवी पत्रकार गौरव सम्मान २०२१ कार्यक्रम देहरादून के ऋषिकेश में हुआ सम्पन्न
जे एन शुक्ला के साथ धर्मेद्र कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय,यूनियन पत्रकार प्रेस के प्रदेश सचिव शादाब अली व पहुची हुई पूरी टीम को विकास चौहान एवं आशीष कुमार एवं सुमिता ध्यानी एवं मसूरी से भरत लाल एवं रमेश लाल टम्टा आज़ाद अली,तरन्नुम हुसेन अफरोज,खान, को मिला वर्ष 2021 का पत्रकार गौरव सम्मान
ऋषिकेश देहरादून पत्रकार प्रेस परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आज नीलकंठ वेडिंग पवाइंट गुमनीवाला ऋषिकेश में श्रमजीवी पत्रकार गौरव सम्मान 2021 आयोजित किया गया जिसमें पत्रकारों के हितों में सदैव तत्पर पत्रकार प्रेस परिषद (PPP) दिसम्बर २०२१ को ऋषिकेश उत्तराखंड में स्थापना दिवस मनाया गया
पत्रकार प्रेस परिषद (PPP ) एवं हमारी सहयोगी संस्था पत्रकार प्रेस महासंघ ( PPM ) के संयुक्त तत्वाधान में श्रमजीवी पत्रकार गौरव सम्मान २०२१ का आयोजन किया हुआ जिसमें देशभर से पत्रकारों,, समाजसेवियों,, साहित्यकारों,,, को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य को देखते हुए पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा शादाब अली को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबा कृष्ण देव एवं राष्टीय महासचिव श्री ऋषव मिश्रा आजाद जी ने पत्रकार गौरव सम्मान 2021 देकर सम्मानित किया गया।