ओमीक्रोन मुक्त भारत के लिए नव वर्ष में ले नशा मुक्त का संकल्प..ज्योति बाबा

0
15

2022 में प्यार और खुशहाली भरे भारत हेतु नशा मुक्त बचपन बनाएं…ज्योति बाबा

नव वर्ष में नशा मुक्त आदत अपनाकर जीवन को स्मरणीय बनाएं..ज्योति बाबा

नशा मुक्त की आदतें इंसान में स्वस्थ चिंतन और सकारात्मक शक्ति का करती विकास..ज्योति बाबा

नशे की आदतों से मनुष्य जीवन हो जाता है कलंकित..ज्योति बाबा
नव वर्ष में नशा मुक्त का संकल्प लेकर मां भारती को करें प्रणाम..ज्योति बाबा

कानपुर l नशा की आदत के कारण मनुष्य जीवन कलंकित हो जाता है ऐसे लोग विघ्न संतोषी श्रेणी में गिने जाते हैं और उन्हें दूसरों के जीवन में हलचल मचा कर आनंद प्राप्त करने में ही सुकून मिलता है इसीलिए नशे की आदतों को विदा कर नव वर्ष में नशा मुक्त की आदतों को गले लगाकर इस धरती व अपने परिवार को स्मरणीय बनाएं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नीतू शर्मा मातृ शक्ति युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से नव वर्ष की पूर्व दिवस अवसर पर आयोजित शस्त्र और शास्त्र मानव श्रृंखला के बाद हुई देश प्रेम सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बेहतर जीवनचर्या के लिए नशा मुक्त की आदतें न सिर्फ श्रेष्ठ व्यक्तित्व की निर्मात्री होती हैं बल्कि वे जीवन की सकारात्मक दिशा दृष्टि भी चमत्कारिक बनाती हैं कई प्रसंगों के द्वारा ज्योति बाबा ने बताया कि किस प्रकार अच्छी आदतें किसी मनुष्य को उसकी उपलब्धियों के शिखर तक पहुंचाने में सहायक होती हैं मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा व मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा की नव वर्ष में नशा मुक्त भारत के लिए महिलाएं संगठित होकर कार्य करें तभी महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट प्रयास जमीन पर उतरेंगे l प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने कहा कि दया और प्रेम के माध्यम से राष्ट्रीय भावना को बुलंद करते हुए नशा मुक्त जीवन शैली को अपनाए l कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह सहगल व धन्यवाद कुंवर बहादुर सिंह ने दिया l जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, माया त्रिपाठी,रमा शर्मा,तुलसा शर्मा, सुमन गुप्ता इत्यादि थी l

मंजू मिश्रा
जिला अध्यक्ष
मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here