उन्नाव
अग्निशमन के द्वितीय अधिकारी के रिटायरमेंट के शुभ अवसर पर माला पहनाकर किया गया भव्य स्वागत
प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन अधिकारी विमल कुमार श्रीवास्तव अपनी सर्विस बहुत ही उत्साह के साथ की कई ऐसे कारनामे किए जिनको लिखने में पेज भी कम पड़ जाएगे श्रीवास्तव जी 60 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट आज के दिन 31,12,21को दिन शुक्रवार को मिला इन्होंने अपनी सर्विस 41 वर्ष 5 महीने 11 दिन राष्ट्रहित में सेवा की और अपनी सर्विस के दौरान कभी किसी समझौते पर विफल नहीं हुए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आर आई उन्नाव, आर आई उन्नाव ने माला पहनाकर किया स्वागत एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे
रिपोर्ट विजय बहादुर सिंह ( एस एस न्यूज़ लाइव)