ब्यूरो : नागेश गुप्ता
बरेली : पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि चुनाव के वक्त बीजेपी, हिंदू खतरे में है, का राग अलापने लगती है•दरअसल देश का हिंदू खतरे में नहीं, बल्कि अमित शाह और मोदी की कुर्सी खतरे में है, देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री हिंदू हैं, तो हिंदू खतरे में कैसे आ गया। इस सवाल का जवाब बीजेपी वाले नहीं देते,
बरेली सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नोटबंदी, दरअसल नोट बदली थी, बीजेपी वालों ने नोट बदलने के खेल में मोटा पैसा कमाया। उन्होंने कहा कि कानपुर में जिस व्यापारी के छापा मारने टीम को भेजा गया था। वह गलती से भाजपा से जुड़े व्यापारी के यहां पहुंच गई, और वहां मोटा पैसा बरामद हुआ। सब चैनलों पर चलने लगा दी समाजवादी पार्टी के व्यापारी के यहां करोड़ों रुपए काला धन मिला। दोपहर तक यह झूठ चलाया जाता है, और जब हकीकत पता चली तो दोपहर बाद से सब गायब हो गया।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद गुलाम को गुलामी का एहसास कराना और गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजाद कराना है, ना जाने कितनी जातियां ऐसी है जिनको राजनीति और नौकरी, कहीं पर भी जगह नहीं मिली। इनका शोषण सदियों से किया जा रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा अब बीजेपी विदाई का समय आ गया है, और ऐसे मौके पर बीजेपी भी कांग्रेस की तरह सरकारी एजेंसियों से छापे डलवा कर लोगों में डर पैदा करने में लगी है, और उनकी कोई भी तरकीब काम आने वाली नहीं।