बिजनौर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट आरजेजीपी आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में भारत स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय सोपान शिविर का डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त राजेश कुमार सिंह स्काउट ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बिशन लाल एवं संचालन मनोज कुमार यादव ने किया। शिविर में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्काउट को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त आरके सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी कोई व्यक्ति यूनिफार्म वर्दी धारण कर लेता है तो राष्ट्र समाज देश के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है वह आम जन से अलग हटकर उसका व्यक्तित्व कृतित्व होता है वैसे ही आप हैं जब आप स्काउट का बैच वर्दी धारण कर लिया है तो आपके मन वचन और कर्म में शुद्धता का भाव आ जाना चाहिए स्काउट की संस्कृति हमें विश्वसनीय वफादार भाईचारा विनम्रता अनुशासन तहसील साहसी होने का गुण भाव मन में भावना में समाहित करती है आप भी वैसे ही बने ताकि आप सब राष्ट्र देश की सेवा में जिम्मेदारी से भूमिका निभा सकें इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने स्काउट प्रकृति प्रेमी विषम परिस्थितियों में लड़ने संघर्ष करने का मूल मंत्र दिया। कहा कि जहां निशांत यादव ने कहा कि एक अच्छा स्काउट बनने के कार्य के प्रति वफादार बनना होता हैं। इस अवसर सिनियर लिडर ट्रेनर सत्यपाल सिंह डीटीसी संजय सलिल उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ सुधांशु वत्स सुभाष बाबू सुधीर कुमार बालेश कुमार डॉ सुनील कुमार तेजपाल सिंह भूपेंद्र चौधरी मीना सिंह रश्मि चौहान वाजिद हुसैन नरेश कुमार रेशू शर्मा गई आदि उपस्थित रहे।