लक्ष्मीनगर निवासी शाहिद सलमानी की पुत्री शिफा की शादी सलमानी बिरादरी के चेयरमैन हाजी ज़हीर अहमद के भतीजे

0
100
  • किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी
    लक्ष्मीनगर निवासी शाहिद सलमानी की पुत्री शिफा की शादी सलमानी बिरादरी के चेयरमैन हाजी ज़हीर अहमद के भतीजे सलमान सलमानी पुत्र हाजी इरशाद अहमद निवासी रोहणी दिल्ली के साथ अलीपुर करनाल बार्डर शाकुंतलम फार्म हाउस की जगमगाती दूधिया रोशनी में बड़े ही भव्य ढंग से आयोजित की गई जिसमें दिल्ली मुम्बई चंडीगढ़ साहित अनेक महानगरों से सलमानी बिरादरी के ऑल इंडिया स्तर के कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अनेक समाजसेवी,डॉक्टर,राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता,हेयरकट एक्सपर्ट के अलावा अनेक धार्मिक प्रवर्ति के लोगो ने शिरकत कर दूल्हा दुल्हन को नेक दुआओ से नवाजा इनमे मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी रोहणी दिल्ली के वरिष्ठ नेता फैमुल इस्लाम,मकबूल अहमद सलमानी ,हाजी रियाज़ सलमानी (मुम्बई),मौ जर्रार,हाजी शकील,हाजी रईस अहमद तथा हाजी शकील अहमद के अलावा सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here