लखनऊ
सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के फरुखाबाद चिल्लावा गांव की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार निर्माण कार्य जारी, ग्रामीणों द्वारा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई बार कर चुके है शिकायत
भूमाफियाओं के ऊंचे रसूक के चलते सरोजनीनगर तहसील प्रशासन व नगर निगम अधिकारी नत्मस्तक, फरुखाबाद चिल्लावा गांव की खसरा संख्या 591, 592, 593 पर भूमाफियाओं द्वारा निर्माण कार्य जारी
सरकार की एंटी भूमाफिया स्काट के दावे खोखले साबित संबंधित अधिकारी सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने का कर करी कार्य