बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार व्यक्त किया

0
8

बांसगांव दक्षिणांचल में अब दौड़ेगी रेल: कमलेश पासवान

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने 81.17 किलोमीटर सहजनवां से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछाने के लिए प्रथम किश्त ₹ बीस करोड़ अवमुक्त हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कहा कि सहजनवां से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछ जाने से बांसगांव लोकसभा का होगा विकास।बांसगांव खजनी होते हुये गोला बड़हलगंज दोहरीघाट व अन्य जिलों में जाने के लिए दक्षिणांचल की जनता को आने जाने में सुविधा होगी। कमलेश पासवान ने कहा कि जैसे ही सहजनवां से दोहरीघाट तक की धन अवमुक्त होने की सूचना बांसगांव लोकसभा की जनता को हुई तो बांसगांव लोकसभा के जनता में रेल लाइन बिछाने की खुशी दौड़ उठी। इसके लिए क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा हर्ष ब्यक्त करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here