जयपुर : रक्तदान शिविर में 213 यूनिट ब्लड एकत्रित

0
22

संस्था संरक्षक एवं सदस्य नगर निगम ग्रेटर जयपुर हेमराज टाटीवाल ने बताया शनिवार दिनांक 25 दिसंबर 2021 को द्रोण विद्यापीठ स्कूल सांगानेर जयपुर में संस्था के अध्यक्ष टाटीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष में जेके फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ बी.एल. जाटावत आई. ए. एस.(रि.) , जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी, मुख्य अभियंता स्वायत शासन विभाग राजस्थान महेंद्र कुमार बैरवा, माधोराजपुरा प्रधान अभिषेक गोठवाल, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्रेटर जयपुर डॉ रश्मि कांकरिया, अध्यक्ष अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ हारून खान, सांगानेर मंडल प्रभारी राजेश अहुलवालिया, पार्षद गिर्राज शर्मा, पार्षद आशीष परेवा, रामपुरा रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष सीताराम मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महामंत्री छोटू गुर्जर, महामंत्री संजय शर्मा, सुरेश काँस्या, एडवोकेट खेमचंद शर्मा,केके भारद्वाज, मोहन जेवरिया, भगवान सहाय सुला, सुरेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र देव, राज चौधरी, विकास कुमार बैरवा, अनिल कुमावत, रोशन लाल बैरवा, मनोज बैरवा, पवन परीडवाल, गोविंद दसलानिया, रामअवतार बैरवा, लोकेश टाटावत, सचिन गजरावत, पंकज राजवंशी, दीपक शर्मा, रविंद्र महावर, हरीनारायण चौधरी, संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद,संस्था कोषाध्यक्ष रमेश चंद , सचिव सुमन कुमारी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। 213 लोगों ने रक्तदान कर शिविर की शोभा बढ़ाई। सभी रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में नारायण लाल गुर्जर एवं मुख्य अभियंता स्वायत शासन विभाग महेंद्र कुमार बैरवा ने संस्था की संरक्षक सदस्यता ग्रहण की। साथ ही पार्षद गिर्राज शर्मा ने संस्था को 21000 रुपये की चैक द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here