नागिन विधानसभा 18 के अंतर्गत अटल युवा संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया

0
12

किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट

भारत मां की जय के नारों से गूंज उठा किरतपुर शहर

किरतपुर नगर मे आज अटल युवा संकल्प यात्रा को भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व युवा ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौधरी व भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत और उनके साथ मे रहे वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से निकाली। यात्रा नगर प्रारंभ करने का का मुख्य स्थान हिंदू इंटर कॉलेज का क्रीडा स्थल रहा जहां से यात्रा को प्रारंभ करके नगर मुख्य चौराहा स्टेशन चौराहा नगरपालिका चौक बस स्टैंड व नगर के मुख्य बाजार से होते हुए किरतपुर जैन चौक पर पहुंचे जहां भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रजनी कालरा ने जोरदार स्वागत यात्रा का जोरदार फूल माला से स्वागत किया और मुस्लिम समाज के लड़कों ने ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी गले में नोटों के हार डाल कर और फूल माला उसे स्वागत किया गया जय भाजपा तय भाजपा के नारे लगाए उसके पश्चात यात्रा को आगे बढ़ाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से ले जाते हुए बाल्मीकि बस्ती व मंदिर मोतीचूर पहुंचे इस बीच यात्रा का नगर मे बहुत जगह सुआगत हुआ और जनता से आश्वासन मिला कि हम एस बार भी भाजपा को ही लायगे उसके बाद यात्रा को नेशनल हाईवे से वापस लाते हुए किरतपुर हिंदू इंटर कॉलेज की फिल्ड पर ही यात्रा को समाप्त किया यात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज बालियान भाजपा नगर महामंत्री गौरव पाराशर मोहम्मद शहजाद बीडीसी सदस्य खुशियां की मोहम्मद परवेज फोटोग्राफर किरतपुर किरतपुर गैस एजेंसी स्वामी देवेंद्र चौधरी भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं सिंगल व उपाध्यक्ष साहिल अग्रवाल आकाश जैन मयंक अग्रवाल नगीना विधानसभा संयोजक आईटी सेल अनुज अग्रवाल कपिल रस्तोगी दीपक अरोड़ा आदित्य वर्मा मुशीर लीलू अहमद मोहम्मद मुकर्रम मोहम्मद फैजान डॉक्टर साजिद अली बदरुद्दीन आयाज आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता यात्रा में मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here