आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही–
1- राजेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 ,बीघापुर, मय स्टाप क्षेत्र-4, पुरवा, क्षेत्र- 5, बीघापुर व थाना पुरवा के साथ सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा के ग्राम केसरी खेडा में दबिश दी गयी।
इसके बाद तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना पुरवा के संदिग्ध ग्राम कटहर व भाटमऊ में कई घरों व तालाब के किनारे व बाग में दबिश दी गयी।
उपरोक्त दोनों स्थलों से दबिश के दौरान लगभग 32 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 02अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर 850 किलो महुआ लहन व 3 भट्टी नष्ट की गयी।
2- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 बांगरमऊ राज लक्ष्मी द्वारा उपजिलाधिकारी बांगरमऊ के नेतृत्व में क्षेत्रान्तर्गत देशी विदेशी बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
3-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा मदिरा के अवैध निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत कानपुर- लखनऊ हाइवे पर संचालित अनामिका, चंदेल एवं शिवानी ढ़ाबों का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी ली गयी । तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा/अन्य मादक वस्तु/ आपत्तिजनक वस्तु बरामद नही हुयी।
4- अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज मय आबकारी स्टाफ क्षेत्र-02 के साथ हसनगंज में हसनगंज विदेशी, देशी और बियर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दूकानों के आसपास की गल्ला और परचून की दूकानों की गहनता से जांच की गई, की कहीं कोई अवैध शराब की बिक्री न हो। इसी प्रकार देशी शराब दूकान मकबूलखेरा , विदेशी शराब दूकान मकबूलखेरा,और बियर मखबूलखेरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित पाए गए, दूकानों पर उपलब्ध स्टॉक का मिलान करने पर वे सही पाए गए. बी0ए0 न्यूज से शहंशाह सिद्दीकी की रिपोर्ट उन्नाव ॥