बांगरमऊ उन्नाव
बांगरमऊ उन्नाव 24 दिसंबर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलवारी में विशेष राम को दबंगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया पीड़ित अपने खेत से आ रही थी दबंगों ने तभी उसकी लड़की के अभद्रता की गाली गलौज करके लात घुसा से उसके पीड़िता की मां ने जब इसका विरोध किया तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी है घर के लोगों अमित संस्कार में नानामऊ घाट पर गए हुए थे दबंगों ने अकेले देखा दबंगों ने जमकर लात घुसा से पिटाई कर दी पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलवारी निवासिनी राम प्यारी पत्नी राधे ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री खेत आई हुई थी और घर वापस जा रही थी तभी रास्ते पहले से घात लगाए बैठे संतोष पुत्र बाबूलाल रामसेवक पुत्र सूबेदार सोनू पुत्र हिम्मत बहादुर रामगुलाम पुत्र मक्का अरुण पुत्र राम गुलाम सहित उसको रोक कर अभद्रता किया और लात घुसा से जमकर पिटाई कर दी जब पीड़िता की मां ने देखा तो पीड़िता की मां मौके पर दौड़ कर गई बचाने के लिए तो इन दबंगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी जिससे पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर इन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी परंतु पुलिस की लेन-देन के चलते उल्टा पीड़िता के ही घर में पुलिस ने बीती रात घुसकर दबंगई की जिससे लोग आसपास के लोग आक्रोशित है यहां प्रधान लगातार गरीबों पर अत्याचार करते चला आ रहा है आए दिन नए-नए कांड हो रहे हैं अभी कुछ दिन पहले बाबा सर्वेश पुत्र लीला एक मंदिर पर पुजारी है उस मंदिर की देखभाल करता है दबंगों ने उसको भी चैन से रहने नहीं दिया और उसकी मडैया मैं आग लगा कर रख बना दिया जिससे पीड़ित बाबा ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया मगर पुलिस की कार्यशैली के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी जिससे यहा घटना दोबारा हो गई और लगातार दबंगों के दिन पर दिन हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं
पुलिस प्रशासन की दबंगई के आगे नतमस्तक है
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट