बिजनौर, लखनऊ। 25/12/21 आज बिजनौर कस्बे में दोपहर अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर मिक्सर ने 32 वर्षीय युवक की जान ले ली। मृतक की पत्नी संगीता ने तहरीर में बताया कि पति पवन कुमार गौतम पुत्र दुर्बल कुमार निवासी नूर नगर भदरसा अपने मित्र के साथ ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे तभी बिजनौर रोड पुलिस थाने से थोड़ी दूर पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंफर मिक्सर यूपी 32 सीएन 9260 ने टक्कर मार दी। मृतक पवन कुमार की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
नूर नगर भदरसा निवासी पवन कुमार 32 वर्ष की मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों ने गौरी कानपुर रोड पर शव रखकर जाम प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर कानपुर रोड पर जाम प्रदर्शन काफी देर तक चला। कानपुर रोड पर जाम बहुत लंबा लग गया पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीपी पंकज कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर लिखित आश्वासन देकर जाम खुलवाया। काफी भारी मात्रा में पुलिस जाम खुलवाने मशक्कत करती नजर आयी। कानपुर रोड पर जाम लगने से पूरे शहर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।