उन्नाव : संवाददाता रिजवान अहमद की खबर
औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गढौवा मैं किसी अज्ञात जंगली जानवर के हमले से 2 लोग घायल हो गए वहीं घायल आस्था ने जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो घायल को समुदायिक संस्थाय केंद्र औरास भेजा जहां प्रथमिक उपचार के बाद एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर
रेफर कर दिया गया वही दूसरे को जिला अस्पताल में भेजा गया वह सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है वही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात जंगली जानवर को ढूंढने का प्रयास कर रही है वही सूचना पर उप जिलाधिकारी राम दत्ता भी प्रथमिक संस्थाएं केंद्र औरास पहुंचे जहां उनके पहुंचने से पहले घायल कमलेश व बाबू को रेफर किया जा चुका था वहीं उप जिलाधिकारी श्री राम दत्ता रामपुर गढौवा पहुंचे जानकारी जुटाते नजर आए वही उप जिलाधिकारी हसनगंज राम दत्ता ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और मैं भी स्वयं मौके पर पहुंचा स्थिति से अवगत कराते है
उन्नाव से रिजवान अहमद की खास रिपोर्ट