प्रतापगढ़ : आराधना मिश्रा मोना जी के प्रयास से कलापुर वासियों को पेयजल की सौगात

0
15

रामपुर खास।

रामपुर खास से विधायिका मोना मिश्रा वा पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जी के अथक प्रयास से आज कालापुर ग्रामवासियों को नव वर्ष की सौगात पेयजल के भूमिपूजन के रूप में मिली । तिवारी जी ने बताया की 3 करोड़ की इस योजना से एक पानी की टंकी और 9 किलो मीटर पाइप लाइन से बिना किसी भेद भाव के सभी के घर घर पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी ।और यदि भूल से भी किसी का घर छूट जाए तो एक फोन कॉल पर उसका काम हो जायेगा ।
कार्यक्रम में ,कालापुर प्रधान जितेंद्र सरोज ,कैथोला प्रधान कबीर , बी डी सी रामसिंह,अमित शिंह ब्लाकप्रमुख,सुरेंद्र शिंह ब्लाकप्रमुख,विनोद सिंह ,रामकृष्ण तिवारी लोहारा ,रामचंद्र तिवारी बारीबोझ,राजू यादव प्रधान बारीबोज़,राजा ज्ञानेंद्र सिंह,जय सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here