कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

0
87

नोएडा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा के संदर्भ विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में कहा कि हम सभी विद्यार्थी अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने
वाले विभिन्न महाविद्यालय के छात्र हैं और हम सभी आपका ध्यान छात्र हित के महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। जैसा कि आपको ज्ञात है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमनी क्रोम का प्रकोप भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और इसके कुछ मामले हमारे प्रदेश और क्षेत्र में भी पाए गए हैं । जिससे सभी विद्यार्थी दहशत में है और अपने स्वास्थ के लिए चिंतित भी हैं उनके साथ साथ अभिभावक भी चिंतित है । अतः आप के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सम्मानित वाइस चांसलर सर से हम यह अनुरोध करना चाहते हैं कि कृपया आने वाले समेस्टर की परीक्षाएं पिछले सेमेस्टर की तरह ही आनलाइन मोड में कारवाई जाए। यह व्यवस्था छात्रों और अध्यापकों दोनों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उत्तम है। जब सभी नौकरी (प्लेसमेंट) से संबंधित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है ।यहां तक कि साक्षात्कार भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जा रहे हैं तो सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन करा कर छात्र और शिक्षकों के स्वास्थ्य और जीवन को जोखिम में डालना किसी भी तरह से उचित नहीं है। अतः आप से अनुरोध है कि मामले का संज्ञान लेते हुए छात्र हितों में कार्यवाही करने का कष्ट करें । रचित गुप्ता के नेतृत्व मैं जिला अधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा उनके साथ हैप्पी भाटी, नैतिक, अभिनव पटेल,उत्कर्ष, आकाश, शशांक, कृष्णा, अंकित,प्रभात,गरिजेश,नवनीत,उज्ज्वल,आयुष,राहुल,
जितेंद्र, अभिनव, प्रभात यादव आदि छात्र मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here