उन्नाव : बांगरमऊ तेजतर्रार उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई 17 बीघा जमीन से कराया कब्जा मुक्त

0
11

शादाब अली की खबर

शिकायती पत्र मिलते ही तेजतर्रार बांगरमऊ एसडीएम अंकित शुक्ला ने रीता की 17बीघा जमीन को फरीदपुर कट्टर गांव से दबंगों से कराई मुक्त।

बांगरमऊ उपजिला अधिकारी अंकित शुक्ला को शिकायती पत्र मिलते हैं पूरी टीम के साथ प्रशासन ने गांव बचीटी में ग्राम समाज की 17 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।

बृहस्पतिवार को एसडीएम बांगरमऊ के शुक्ला व नयाब तहसीलदार आकांक्षा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच फरीदपुर कट्टर गांव से रीता की 17 बीघा जमीन की आज मुक्त करा दिया गया है। वही प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स के चलते कब्जा कराने वाले लोग विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाए। गौरतलब है कि उक्त जमीन पर गांव के 10 लोग गैर कानूनी तरीके से खेती कर रहे थे। जिसके लिए प्रशासन द्वारा जमीन खाली कराने का कई बार नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन कब्जा धारक जमीन को खाली नहीं कर रहे थे। एसडीएम अंकित शुक्ला के आदेश के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जमीन को खाली करा दिया। व रीता ने उप जिलाधिकारी की जमकर प्रशंसा की बताया कि गांव में जिन स्थानों पर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया गया है उसे भी जल्द ही खाली करा पौधारोपण किया जाएगा। बताया कि तहसील के जिन गांवों में सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है उन्हें खाली कराने की मुहिम शुरू कर दी गई है। इस मौके पर चौकी प्रभारी व राजस्व निरीक्षक , हल्का लेखपाल आदेश आदि गए है

तहसील प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों में करीब कई बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। जिनमें तालाब, बंजर भूमि,पशु चिकित्सालय व वन विभाग की जमीन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here