वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशीपुर चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थों एवं नसे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश को 4 हज़ार लीटर लहान को मौके पर नष्ट करती पुलिस

0
14

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के पर्यवेक्षण में केलाखेड़ा पुलिस थाना केलाखेड़ा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों /वस्तु /अवैध शराब की कसीदगी की चेकिंग में ग्राम गुमसानी , केलाखेड़ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस द्वारा 4000लीटर लहन नष्ट किया गया, अनेकों शराब की भट्टियों को नष्ट किया व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब कसीदगी के उपकरण बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफ आई आर नंबर 194/ 21 धारा 60/ 60(2)EX ACT पंजीकृत किया गया

बरामदगी – 40 लीटर कच्ची शराब खाम,शराब कसीदगी के उपकरण 02लोहे के ड्रम , 02 प्लास्टिक के पाईप , 02एलुमिनियम के पाईप , एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी।

पुलिस टीम-उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह कांस्टेबल देवराज
कांस्टेबल रवि भारती

(1) कुलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा ,ऊधम सिंह नगर (2) सोनू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here