लखनऊ : परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प

0
16

परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प के तहत लखनऊ की मध्य विधानसभा 174 में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया बूथ लेवल पर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण को वाराणसी से आई कांग्रेस नेता जागृति राही ने संचालित किया। उन्होंने विस्तार से इतिहास सहित आज़ादी के संघर्ष में कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति और संघ के लोगो की अनुपस्थि और अंग्रेजो के साथ देने पर चर्चा की है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में युवा लड़कियों की उपस्थिति रही जो खुलकर अपने सवालों के साथ प्रशिक्षण में भागेदारी कर रही थी।

इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता व वरिष्ठ सहाफी ओबैदउल्ला नासिर, आशीष अवस्थी, ज्ञान तिवारी, रेहान गनी, जावेद सिद्दीकी, नदीम, प्रदीप तिवारी आदि मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here