फुटहवा में मनेगा महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह

0
19

महाराजा बिजली पासी का जयंती और विशाल पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन 25 को फुटहवा ईनार में मनाया जाएगा।

विशाल पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन स्व.ओम प्रकाश पासवान के स्मृति व अखिल भारतीय पासी समाज महासंघ एवं अखिल भारतीय एकीकृत पासी सभा के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसंबर को दिन में 10 बजे फुटहवा ईनार चौराहा,चौरी चौरा में महाराजा बिजली पासी का जयंती मनाया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक माधो पासवान, से.नि. जज ओमप्रकाश पासवान, ई.हरेराम सरोज व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान होंगे। यह जानकारी संयुक्त रूप से अखिल भारतीय पासी समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष राम अवध पासी और अखिल भारतीय एकीकृत पासी सभा के जिलाध्यक्ष भोलानाथ पासी ने दी और पासी समाज से अपील किए कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जयंती को सफल बनावे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here