तहसील सफीपुर ग्राम सभा सैता के छोटू उर्फ चाँद आलम ने दहेज के लोभी बनकर उतारा मासूम बहू को मौत के घाट

0
55

ग्राम सभा सैता के निवासी कल्लू केला सन ऑफ छोटू उर्फ चाँद आलम के साथ एक माह पहले हुई थी शादी परिजनों का आरोप जिसको रात्रि गला दबाकर की गई हत्या

घर के अंदर मिली महिला के शव का मामला उलझ गया है

ग्राम सभा सैता छोटू उर्फ चांद आलम करीब एक माह पहले शादी की थी। करीब माह कल्लू अकेला उर्फ छोटू उस्ताद आलम गोवा में रहकर नर्सरी काम कर रहा था। घर पहुंचते परिजनों का आरोप इतना मारा इतना मारा कि मेरी बिटिया का शव घर में मिला था। सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

महिला के भाई ने पति देवर ननदोई व गांव के कुछ लोगो खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसको परिजन लेजाकर मुस्लिम रीति-रिवाज से सुपुर्दे- सीओ ने कहा कि फिलहाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here