लखनऊ : बख्शी का तालाब में कांग्रेस की जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और महिलाओं और युवाओं से अपने रोजगार सम्मान और विकास के मुद्दों पर वोट देने की अपील की

0
19

2022 में कांग्रेस प्रियंका दीदी के नेतृत्व में बनाएगी सरकार धर्म और जाति की राजनीति करने वालों को जनता नकार चुकी है- अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस के खून में जनसेवा और बलिदान की भावना, बख्शी तालाब की जनता का सदैव सेवक बन कर रहूंगा- ललन कुमार

प्रकाशनार्थ लखनऊ- बक्शी का तालाब – 22 दिसम्बर 2021

आज बख्शी तालाब में कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार द्वारा आयोजित जनसभा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने हित और रोजगार और विकास के मुद्दे पर वोट दीजिए, कांग्रेस नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए और जनहित के जुड़े मुद्दों पर हमेशा काम करती है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा उत्तर प्रदेश बदलाव का मन बना चुका है, आदरणीय प्रियंका गांधी जी लगातार उत्तर प्रदेश के महिला शक्ति के सम्मान और राजनैतिक भागीदारी और नौजवानों, किसानों की आवाज उठा रही हैं , उत्तर प्रदेश की 6ः50 करोड़ नारी शक्ति को प्रियंका गांधी जी के रूप में अपनी नेता मिल चुकी हैं।

मैं पहले जब उत्तर प्रदेश आता था तो खुशहाली थी, रोजगार हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ साल की सपा और भाजपा सरकारों ने प्रदेश को बर्बाद कर पीछे धकेल दिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा अखिलेश जी विकास के मुद्दे पर वोट नही मांगते , जब उत्तर प्रदेश में नौजवानों को छला जा रहा था, किसानों पर गाड़ियां चलाई जा रही थी, उस समय अखिलेश जी नहीं बोले, महिलाओं के साथ अत्याचार होता रहा लेकिन अखिलेश जी की आवाज नहीं निकली। भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति करती है, भाजपा के नेता कभी आप के मुद्दे पर बात नहीं करते बड़े-बड़े वादे किए थे भाजपा ने नौजवानों को नौकरियां देने की बात कही थी, किसानों से कहा था आपकी आय दुगुनी करेंगें लेकिन यहां पर डैच् पर खरीद भी नही हो पाती। हमने छत्तीसगढ़ में डैच् के ऊपर 2500 रुपये क्विंटल खरीदी करके दिखाई हमारे यहाँ जंगल क्षेत्र ज्यादा है वहां भी डैच् पर खरीद हुई, उत्तर प्रदेश में अगर खरीदी करनी है तो कौन करेगा सरकार को लेकिन यहां की भाजपा सरकार धर्म और जाति की राजनीति से फुर्सत नही पा रही, प्रियंका गांधी जी ने आपके लिए प्रतिज्ञा की है कांग्रेस सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी 2500 कुंतल गेहूं और धान सरकार खरीदेगी ₹400 कुंटल करना खरीदेगी ललन कुमार जी आपके यहां पर काफी सक्रिय हैं आपके साथ हमेशा खड़े रहे कोरोना काल में आपकी मदद की ऐसे नेताओं की आपको जरूरत है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाने की जरूरत है कांग्रेस पार्टी आप के मुद्दों पर बात करती है।

जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी शहादत और बलिदान की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी ने कभी समझौता नहीं किया इस देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस के नेता बलिदान हो गए लेकिन कभी झुके नहीं हमेशा आप की लड़ाई लड़ी आपकी आवाज उठाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप पर बैठे हैं कांग्रेस की सोच है एक गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बने, एक दलित का बेटा मुख्यमंत्री बने, 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रियंका दीदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है यह लोग सिर्फ अपना पेट भर सकते हैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकते प्रियंका दीदी ने जो प्रतिज्ञा ली हैं कांग्रेस की सरकार बनते ही 2022 में उन्हें हम पूरा करेंगे

विशाल जनसभा में कांग्रेस के मीडिया संयोजक और बख्शी तालाब के नेता ललन कुमार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों की सेवा करने की भावना में विश्वास करती है मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूं , मैं भरोसा दिलाता हूं कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनवाईये ,उत्तर प्रदेश में जो महिलाओं के लिए प्रतिज्ञा ली गई है, किसानों के लिए ली गई है, नौजवानों की ले ली गई है, उन्हें पूरा किया जाएगा भाजपा की धोखेबाजी सभी समझ चुके हैं भाजपा के विधायक का पता नहीं चलता लापता है, जनता लापता के पोस्टर लगा रही है। भाजपा झूठा प्रोपेगेंडा फैला रही है जनसभा मैं ललन कुमार की तरफ से महाराजा बिजली पासी की फोटो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देकर सम्मानित किया और आये हुए किसानों ने पगड़ी पहनाकर व हल भेंटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी,।प्ब्ब् ऑब्जर्वर सुनील झंझारियाँ, प्रवक्ता सचिन रावत, प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष संतोष द्विवेदी,शीला मिश्रा, जावेद अहमद, और अन्य कांग्रेस जनों ने सम्बोधित किया।जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी तौकीर आलम एआईसीसी ऑब्जर्वर सुनील झांझरिया सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे जनसभा में आए हुए सभी बख्शी का तालाब क्षेत्र के लोगों को जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here