उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
एसडीएम ने गरीबों को बाटे कंबल
ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी। यह बातें मंगलवार को एसडीएम अंकित शुक्ला ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कही।
*उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा। गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है।
समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें। क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जाएगा। मंगलवार को उन्होंने अस्पताल से लेकर गांवों में खुद जाकर गरीबों को कंबल वितरित किया। क्षेत्र के 80 गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार,नायब तहसीलदार मौजूद रहे।