लखनऊ
पिछले 26 दिनों से शहीद विवेक सक्सेना की 75 वर्षीय माता सावित्री सक्सेना का अपनी मांगों को लेकर कर रही है धरना प्रदर्शन
आज 20 दिसम्बर अमर शहीद विवेक सक्सेना का जन्मदिन दिन है आशीष सिंह डिप्टी कमांडेंट भारतीय सीमा सुरक्षा बल 193 बटालियन मोहनलालगंज ने शहीद विवेक सक्सेना के घर पहुँच कर माता सावित्री सक्सेना जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया