- बिजनौर किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्टस्लग=:सम्मेलन*
लोकेशन जनपद बिजनौर
जिसमें सपा बसपा व भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हर बिरादरी ने अपने समाज के लिए कुछ ना कुछ किया है लेकिन मुसलमानों ने अपने समाज के लिए कुछ नहीं किया कार्यक्रम में काफी भीड़ रही लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
=:दरअसल आपको बता दें अपने कड़े तीखे सवालों से पहचाने जाने वाले ए आई एम आई एम प्रमुख ओवैसी ने नगीना में शोषित वंचित समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम में काफी जनसैलाब उमड़ा हालांकि उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी चांदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में मुजफ्फरनगर दंगा कराया जिसका व हिसाब नहीं दे पाएंगे असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर जमकर ताना कशी की असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि मुसलमानों को अपने हक और अधिकार चाहिए तो ए आई एम आई एम का दामन थामना बहुत जरूरी है और मुसलमान को मौकापरस्त भी बनना बहुत जरूरी है इस अवसर पर निसार मिर्जा जिला सचिव ग्राम सराय नगीना विधानसभा अंसार मिर्जा साकिब मिर्जा फहीम मिर्जा किरतपुर कलीम अदनान मिर्जा शहजाद सलाम जिला अध्यक्ष नजाकत अली ललिता कुमारी ओ साहिबा नगीना विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर इस्तेखार कुरेशी और सब मौजूद रहे
=:असदुद्दीन ओवैसी AIMIM प्रमुख
________________________=