उन्नाव से शादाब अली की खबर
हाफिजाबाद में सुबह से ही हो रहे मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और लोग बढ़ चढ़ कर रहे हैं अपने मतदान का प्रयोग थाना f 84 के अंतर्गत हाफिजाबाद में 5 प्रत्याशियों के बीच हो रहा है जबरदस्त चुनाव
ब्लॉक f 84 क्षेत्र हाफिजाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को एसडीएम और सीओ अंजनी कुमार राय थाना इंस्पेक्टर f 84 सिंह ने पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के 5 प्रत्याशियों के बीच हो रहे पूर्व प्रधानी के चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंचकर शौचालय विद्युत सड़क आदि व्यवस्था कि जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान कुछ बूथों पर बिजली समस्या तथा हैंडपंप खराब होने पर संबंधित विभाग को खामी दुरस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सरकार द्वारा जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए उसे सही करा लें। जिससे पंचायत चुनाव सही तरीके से कराया जा सके।