किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास खबर
24 दिसम्बर को निरीक्षण के लिए आ रहे रेल महाप्रबंधक से स्टोपेज देने की जोरदार मांग की जाएगी |
किरतपुर:- जनशताब्दी सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037 12038 अप डाउन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज सत्याग्रह संकल्प अभियान के बैनर तले 318 वा साप्ताहिक सांकेतिक निरंतर धरना दिया गया|
धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने केंद्रीय रेल मंत्री रेल मंत्रालय नई दिल्ली से 31 दिसंबर तक उक्त ट्रेन के जनहित मे स्टॉपेज देने की मांग की एवं उन्होंने आगे कहा 24 दिसंबर को रेल महाप्रबंधक निरीक्षण के लिए नजीबाबाद आ रहेे हैं उसी दिन सत्याग्रह संकल्प अभियान का एक प्रतिनिधिमंडल उन्से भेंट करेगा एवम बसी किरतपुर में स्टोपेज की मांग को लेकर318 सप्ताह से निरन्तर धरना चल रहा है जनहित की उक्त मांग के समर्थन में भी क्षेत्रीय सांसद ने रेल मंत्रालय एवं संसद में आवाज उठाई एवं माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है का एक मांग पत्र देकर 31 दिसम्बर तक स्टॉपेज दिलाये जाने है की मांग की जाएगी
आज 318 वे साप्ताहिक ऩिरन्तर धरने का ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर अमित कुमार द्वारा रेल मंत्री के नाम एक पत्र दिया गया |
धरना स्थल पर आज तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी वसीम राजा, चौधरी जगबीर सिंह, अबरार अंसारी, के डी, मोहम्मद शोएब, आदि उपस्थित रहे|