ब्यूरो: मोहम्मद परवेज की खबर
बिजनौर, नजीबाबाद समाजवादी पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद को बीती रात्रि मौहल्ला जाब्तागंज निकट अंसारियान मस्जिद के पास फूलमालाओं से स्वागत हुआ। इस दौरान सलीम अंसारी के निवास पर एक बैठक भी आयोजित की गई। इश्हाक अंसारी ठेकेदार की अध्यक्षता एवं सलीम अंसारी के संचालन में आयोजित बैठक में उपस्थित मौहल्ले एवं आसपास के जिम्मेदार लोगों ने मुख्य अतिथि हाजी तसलीम अहमद को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। बैठक को संबोधित करते हुए हाजी तसलीम अहमद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की आगामी नीतियों के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री, विधवा महिलाओं को पेंशन एवं युवाओं को रोजगार पहली कैबिनेट मीटिंग में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एकमात्र समाजवादी पार्टी ही है जो भारतीय जनता पार्टी से लड़ रही है। मा0 अखिलेश यादव जी को लगातार मिल रहे जनसमर्थन से यह पता चल रहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में बार संघ नजीबाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष वसीम अहमद एडवोकेट, समाजसेवी हाजी दिलशाद अहमद, जिला सचिव जाहिद अंसारी, विशेष आमंत्रित सदस्य अनवर खां मंसूब, अतीकुर्रहमान, इरफान राईन, नफीस राईन, इरफान कुरैशी, शमीम राईन, इकरार जौहरी सभासद, यूसुफ पूर्व सभासद, मुफ्ती अरशद, शाहनवाज मंसूरी, तशरीफ अहमद, हाजी शाहनवाज सैफी, यूनूस अहमद ठेकेदार, शमशाद अहमद मुस्लिम फण्ड, कदीर कुरैशी, असगर कुरैशी, मौ0 शाहिद, सूफी अनीस अहमद, मुन्ने ठेकेदार, यासीन प्रधान, साबिर अहमद, कलवा मलिक, आरिफ अंसारी, हाफिज ताहिर, अफजाल शेख, मौ0 नासिर, मतलूब ड्राईवर, रईस प्रधान, रियासत, अल्ताफ, तसलीम अहमद, राशिद, नईम अहमद, मौ0 शाकिर, आसिम अंसारी, सिकंदर खान, वसीम अहमद, जिकरान कुरैशी, अशरफ अंसारी, मौ0 शहजाद, नवाब अहमद शेख आदि उपस्थित रहे।