उन्नाव से शादाब अली की खबर
रात्रि हाफिजाबाद महमूद हसन के घर पर उनकी बाइक पल्सर को कुछ लोगों द्वारा किया गया आग के हवाले जब इसका पत्रकार महमूद हसन ने विरोध किया तो पता चला तरह तरह की धमकियां मिलने लगी तभी आनन-फानन में थाना f 84 में पहुंचकर लिखित तहरीर देकर इस्पेक्टर साहब से गुहार लगाई
चुनावी रंजिश में मोटरसाइकिल में आग लगाई
फतेहपुर84-उन्नाव। हफीजाबाद निवासी पीड़ित महमूद हसन ने फतेहपुर84 थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर गाव के दो लोगो पर पल्सर मोटरसाइकिल में लगभग रात 10:30 बजे आग लगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है प्रार्थना पत्र में बताया कि गाव के ही श्यामसुन्दर व शहंशाह ने आग लगाई,एसएचओ फतेहपुर 84 ने मामले की जंचकराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है