किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खबर” के तहत “पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया !जिसमें लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया तथा 10 विशिष्ट पोस्टकार्ड्स को छांट कर कल रिजल्ट घोषित किया जाएगा! उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा तथा शेष सभी पोस्टकार्ड को डाक द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा !
इस अवसर पर आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन एमएम नामी ने की तथा संचालन फिरोज अहमद ने किया!
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में दो विषय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे नायक जो इतिहास में दर्ज नहीं है तथा 2047 में नया भारत की तस्वीर पर आधारित है !जिसमें बच्चों को इन दो विषयों में से किसी एक विषय पर प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त करने हैं! आज के कार्यक्रम में कैप्टन एमएम नामी,मोहम्मद हारुन ,मोहम्मद मोहत्सिम, अजहर महमूद ,आलम तथा नवेद अहमद का सहयोग सराहनीय रहा!