प्रतापगढ़
विधानसभा कुंडा क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर नगर पंचायत से लगे हुए ग्रामसभा चौकापारपुर मे हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भैरव बाबा बेटीयन का मेला इस वर्ष भी अपनी सम्पूर्ण भव्यता के साथ शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया । इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए और दर्शन पूजन करने के साथ मेले का आनंद उठाया ।मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ले कर थाना प्रभारी मनीष पाण्डेय जी खुद कमान संभाले नजर आए ।इस ऐतिहासिक मेले में सभी धर्म संप्रदाय के लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं यहां पर प्रसाद के रूप में गुड़ , तिल चावल का भोग लगता है ।ग्राम प्रधान अमरनाथ सोनकर ने मेला की तैयारियों को ले कर हर संभव प्रयास किया ।मेले में सभी प्रकार की तैयारियां चाक चौबंद रही मेला कमेटी के संचालन में दिनेश मौर्य, नेता यादव ,ठाकुर प्रसाद ,भारत सोनकर ,दिलीप निर्मल ,धीरेंद्र पटेल , पृथी पटेल , छेदीलाल पत्रओल ,अर्जुन मौर्य, नन्हे सोनकर ,रामचंद्र सोनकर ,संतोष यादव कोटेदार ,अनवर भाई , कलीम ,कल्लू खान ,मोती सोनकर ,वीरेंद्र यादव,कमलेश मिश्रा आदि गणमान्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई ।ग्राम प्रधान अमरनाथ सोनकर ने मेला सकुशल संपन्न होने पर एस एच ओ मनीष पांडे , एस आई सुनील गुप्ता ,बृजेश चौहान ,आयुष यादव सहित समस्त पुलिस प्रशासन वा ग्रामसभा की जनता का आभार व्यक्त किया ।
राकेश धुरिया की रिपोर्ट