प्रतापगढ़ : के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के काला काकर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अतोलिया के बरवलिया क्षेत्र में बना हुआ गौशाला जो की 3 लाख से ऊपर की लागत को दिखाते हुए बनाया गया है किंतु उस गौशाला में गायों के लिए ना ही ऊपर से छत की सही व्यवस्था की गई है ना ही पानी की सही व्यवस्था की गई है उनकी सेवा के लिए दिन में सुबह सुबह के उपरांत कोई भी देखरेख करने वाला नहीं पाया जाता शाम होते ही गौशाला का गेट खोल कर बाहर की तरफ हाथ दिया जाता है जिस कारण रास्ते पर चलने वालों को हादसे का शिकार होना पड़ता है और किसानों के खेतों में जाकर जानवर खेतों का नुकसान भी करती हैं ग्रामीणों के कई बार पूछने और इस बात पर प्रधान से रोक लगाने को किसानों ने कहा तो प्रधान ने कहा कि सरकार या ब्लॉक मुझे गौशाला बनवाने का पैसा तो दिया किंतु उसकी देखरेख के लिए सरकार कोई भी पैसा नहीं दे रही है मैं किस हिसाब से इन जानवरों को भूसा या घास की व्यवस्था करु अगर आप लोग जा सकते हो तो योगी के पास जाओ और उनसे पैसे लेकर आओ और भूसे की व्यवस्था करवाओ इन जानवरों की वजह से कोई भी एक्सीडेंट या हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार मैं नहीं हूं
गौशाला का गेट खोलकर गौशाला से निकलते हुए जानवर से टकराने पर कई लोगों का हुआ जानवर से टकराव जिसमें एक पत्रकार मनमोहन गढ़ी मानिकपुर का पत्रकार भी हुआ घायल उसके बाद पत्रकार मनमोहन ने वहां के लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यह प्रक्रिया प्रतिदिन की है इसके वजह से प्रतिदिन कोई न कोई हादसे का शिकार होता रहता है किंतु ग्राम प्रधान को इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता
कुंडा गढ़ी मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया के साथ मनमोहन की रिपोर्ट