उन्नाव : किसान यूनियन का मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष बांगरमऊ राम स्नेही यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई

0
8

उन्नाव से शादाब अली की खबर

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव पास करते हुए उनके निस्तारण की मांग की गई, जिला पंचायत लहरापुर अन्ना मवेशी जानवरों की तत्काल गौशालाओं में बंद किया जाए वही गंज मुरादाबाद स्थित खुले में मांस बेचने को प्रतिबंध किया जाए स्थित अनाज मण्डी परिसर में भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक वरिष्ठ किसान तहसील अध्यक्ष राम स्नेही की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मक्कड़ ने पास किये गये प्रस्तावों में बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें किसान हित में कम किये जाने, वर्ग4, वर्ग1ख की पत्रावलि जो कि जमा हो चुकी है। उसके शीघ्र निस्तारण किये जाने के अलावा जो किसान उक्त लाभ से वंचित रहे हैं। उनकी समय अवधि बढ़ाकर सन् 2000 के सर्किल के हिसाब से विनियमितिकरण किये जाने, वर्ग 4 व वर्ग 1ख की भांति अन्य सभी वर्गों का विनियमित वर्तमान फसल तक किये जाने, किसानों द्वारा लगाये गये लिप्टिस व धान की लकड़ी का मूल्य अन्य फसलों की भांति सरकार द्वारा तय किये जाने, यूपी डामरीकरण अतिशीघ्र किये जाने किलोमीटर का मार्ग अविलम्ब ठीक कराये जाने तथा धान की फसल के क्रय केन्द्र समय से लगाये जाने एवं सरकारी वायदे के अनुसार फसल का मूल्य डेढ़ गुना किये जाने के प्रस्ताव पारित किये गए। इस मौके पर

तहसील अध्यक्ष बांगरमऊ राम स्नेही, रामकिशोर, जगदीश, विनोद कुमार, शमसुद्दीन, रामाचंद्र, रूपनारायण,
आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here