लखनऊ के बारा बिरवा चौराहा बदनाम लड्डू के पास नगर निगम द्वारा आवंटित प्राइवेट ठेकेदार लोगों की तीन पहिया और चार पहिया गाड़ियां जबरन उठा रहे

0
50

लखनऊ
लखनऊ के बारा बिरवा चौराहा बदनाम लड्डू के पास नगर निगम द्वारा आवंटित प्राइवेट ठेकेदार लोगों की तीन पहिया और चार पहिया गाड़ियां जबरन उठा रहे हैं उनका कहना है कि नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हम उठाते हैं अनुभव इंडिया हिंदी समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट ने अपने कैमरे से फोटो खींचना शुरू किया ठेकेदार के गुर्गे में भगदड़ मच गई आप फोटो में देख सकते हैं की रोड के साइड पर बैंड बाजे वाली और दूसरी गाड़ियां खड़ी हैं उनको छूते भी नहीं है सिर्फ यह गरीब जनता को परेशान करते हैं इसमें स्थानीय नगर निगम की सरपरस्ती में और लोकल पुलिस के सहयोग से यह ठेकेदार के गुर्गे के आम आदमी के साथ बदतमीजी करते हैं पैसे ना देने पर गाली गलौज तक करते हैं प्रशासन को चाहिए इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और जांच करें यह गोरखधंधा कहीं न कहीं सरकार की राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा है दिन भर में 50 गाड़ियां अगर उठाते हैं फिर 10 गाड़ियों का ब्यौरा देते हैं बाकी गाड़ी को पैसा खा जाते हैं लखनऊ आलमबाग से अनुभव इंडिया समाचार पत्र न्यूज़ चैनल टीम की रिपोर्ट साथ में ब्यूरो चीफ यूपी हेड अमित श्रीवास्तव आलमबाग लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here