गुलाम मुहयुद्दीन का उर्स रिवायती अंदाज़ के साथ हुआ सम्पन्न

0
14
  • किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास खबर

किरतपुर,नगर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत दादा गुलाम मुहयुद्दीन शाह साहब रहमतुल्लाह अलैह साहबे विलायत किरतपुर का चार रोज़ा उर्स मुबारक बुधवार की सुबह तमाम रिवायतों व ग़ुस्ल शरीफ की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया इससे पूर्व मंगलवार को बाद नमाज़ ए फ़ज़्र कुरान ख्वानी की गई बाद नमाज़ ए ज़ोहर एक गिलाफ मुबारक हज़रत सैय्यदना मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियर शरीफ से आया हुआ था जो दरगाह शरीफ सैय्यद दूल्हा मियां मौहल्ला किला से शहर में होता हुआ मज़ार शरीफ पर लाया गया जो बदस्ते हज़रत शाह अली मंज़र एजाज़ साहब कुद्दुसी साबरी नशीन ने पेश फरमाया,बाद नमाज़ ए ईशा कुल शरीफ की रस्म अदा की गई तथा वादहु महफ़िले सिमा कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा तथा सुबह चार बजे लंगर तक़सीम किया गया,कार्यक्रम के मेहमान ए खुसूसी हज़रत शाह अली मंज़र एजाज़ साहब कुद्दुसी साबरी सज्जादानशी हुज़ूर सैय्यदना मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर साहब,मुत्व्वली सज्जादानशी सय्यद मुकर्रम शाह चिश्ती साबरी उर्फ मुन्ने मियां खल्क, सय्यद मुअज़्ज़म शाह मिया,उर्फ अंजुम मिया चिश्ती साबरी सय्यद आज़म शाह साबरी,सय्यद इकराम शाह साबरी,खादिम दरगाह गुलाम मोयउद्दीन किरतपुर,सय्यद मखदूम शाह मिया रामपुरी वगेरह रहे।कार्यक्रम में चेयरमैन अब्दुल मन्नान,पप्पू कश्मीरी,पत्रकार दिलशाद अल्वी,साबिर मलिक,शरीफ मलिक, इकरार नेता,हसन अली चौधरी एडवोकेट, सावेज भाई मौ विकार,अरशद चौधरी,पत्रकार दिव्यम अरोड़ा,मोहम्मद परवेज फोटोग्राफर राशिद होटल वाले,मौ शादान,मौ गौहर, सोनू आदि को समान्नित किया गया बाद में मुल्क में अमन ओ अमान कायम रखने ,आपसे भाईचारा कायम रखने व देश की एकता व अखंडता के लिए दुआ की गई जिसमें सेकड़ो अक़ीदतमद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here