एसपी सिटी सरिता डोभाल के पर्यवेक्षण में एसएसआई पटेल नगर कुंदन राम एक के बाद एक बड़े बड़े खुलासे कर कर पटेल नगर क्षेत्र को अपराधों से कर डालेंगे मुक्त

0
12

शादाब अली की खबर

खनन पट्टे का झांसा देकर जानिए कैसे कर डाली करोड़ाें रुपयों की ठगी, एक गिरफ्तार,तीन फरार

हरिद्वार में खनन पट्टा दिलाने का झांसा देकर 2.35 करोड़ ठगने के आरोपी को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पटेलनगर थाने में 25 जुलाई को केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार से पकड़ा है। एसएसआई पटेलनगर कुंदन राम के अनुसार, इंडो पेस मल्टी इंफ्रा लिमिटेड के संचालक वसीम जैदी ने यह मुकदमा दर्ज करवाया था।

उनका आरोप है कि वर्ष 2018 में संदीप, आशीष मंडवाल, अमित भारद्वाज और मुन्ने खान ने हरिद्वार में खनन पट्टा दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने फर्जी दस्तावेज थमाते हुए पीड़ित से 2.35 करोड़ रुपये ले लिए। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप पुत्र देशपाल निवासी वैली व्यू रेजीडेंसी निकट धोरण खास हाल पता-सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार और मूल निवासी लाजपतनगर गाजियाबाद यूपी को हरिद्वार से पकड़ लिया।

जबकि, फरार आरोपी आशीष मंडवाल पुत्र राय सिंह निवासी फ्रीडम पार्क लाइफ सेक्टर-57 गुरुग्राम, अमित भारद्वाज संचालक मैसर्स हरेराम इंटर प्राइजेज देहरादून और मुन्ने खान पुत्र अशरफ अली निवासी अजबपुर मस्जिद जाकिरनगर जामियानगर दक्षिण दिल्ली की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर, गिरफ्तारी के बाद आरोपी संदीप से पुलिस ने पूछताछ की। फिर अदालत में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here