हेडलाइन प्रगतिशील रसोइया अधिकार संगठन की बैठक संपन्न हुई

0
17

शाम को प्रगतिशील रसोईया अधिकार संगठन की एक आवश्यक बैठक ग्राम भनेडा मैं संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रेशमा के निवास स्थान पर उन्हीं की अध्यक्षता नूरी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 19 दिसंबर 2021 जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को रसोइयों की मांगों से संबंधित एक मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसमें रसोइयों के 7 माह के रुके मानदेय को ₹5000 प्रति माह की दर से तुरंत दिलाने सभी रसोइयों को स्थाई कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने विद्यालयों में रसोइयों का उत्पीड़न रोकने मनमाने तरीके से रसोइयों को ना हटाए जाने रसोइयों को ईएसआई ईपीएफ प्रसूति अवकाश वह वार्षिक अवकाश आदि सुविधाएं देने रसोइयों को नियमित करने तथा न्यूनतम वेतन 18000 लागू करने की मांग की जाएगी बैठक में बबीता लीलावती सुमित्रा रीता देवी मालती शोभा कमर जहां मेहताब अजरा बबीता गुड्डी देवी दीपा हाजरा जमी रन आदि ने भाग लिया रेशमा ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर मोबाइल नंबर 9119 092 314

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here