राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ
बंथरा लखनऊ
बंथरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार रात्रि लगभग 11:00 बजे नारायणपुर मोड़ के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसने एक ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या नंबर HR55 AK 5227 व व दूसरे ट्रक नंबर HR38 U 6901 नारायणपुर तिराहे के पास दोनों गाड़ियां सामने से जबरदस्त टकरा गई । जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी संख्या HR 38 U6901 के ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।जबकि गाड़ी संख्या HR 55 AK 5227 जो एमेजन से समान उतार कर दिल्ली जा रही थी के ड्राइवर गया प्रसाद पुत्र बाबूराम ग्राम नयावास थाना मिरैची जनपद एटा उम्र 45 वर्ष घायल हो गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बंथरा पुलिस मौके पहुंच कर दोनों गाड़ियों के ट्रक चालकों को गाड़ी से बाहर निकलवाया जिसमें मृतक ड्राइवर को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वही दूसरे घर चालक को इलाज हेतु भेजा ।इसके पश्चात ट्रकों को किनारे करवाया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है।