प्रतापगढ़ : टायनी साखा संचालक से हुई लूट

0
5

प्रतापगढ़

थाना मानिकपुर क्षेत्र के बाराबीघा रामपुगडोली के रहनेवाले प्रभात मौर्य रेवलि मोड़ चौराहे पर बड़ौदा ग्रामीण बैंक टायनी चलाते हैं आज शाम करीब 5 बजे घर वापसी के समय रेवली मोर से थोड़ा आगे अपाचे सवार तीन युवक ने टायनी का संचालक को असलहे के बल पर रोक लिया और सर पर असलहे से मार कर बैग छोड़ा कर मौके से भाग निकले जिसमे लैपटॉप और20000हजार नगदी था अस्थानी लोगों ने मामले की जानकारी परिवार जनों को दी परिवार जनों ने वहां से सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर पहुंचे तभी मौके पर थाना प्रभारी थाना मानिकपुर प्रभारी नवाबगंज सीईओ कुंडा मौके पर मौजूद रहे

प्रतापगढ़ से राकेश कुमार धुरिया के रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here