कैप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज पहले सेमीफइनल मैच मे जिगर

0
30

किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास रिपोर्ट किरतपुर : कैप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज पहले सेमीफइनल मैच मे जिगर अकादमी मुरादाबाद ने राणा अकादमी कोटद्वार की टीम को 88 रन से हराया. जिगर अकादमी मुरादाबाद ने टॉस जीत कर पहले ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 35 ओवर मे 8 विकेट खो कर 255 रन बनाये जिस मे नईम अहमद ने 109 रन की शानदार पारी खेली , गगन पुंडीर ने 51 ओर अमन ने 46 रन बनाये. राणा अकादमी कोटद्वार की और से बोलिंग मे और अम्बुज ने 2 जतिन ने 4 विकेट लिये. राणा अकादमी कोटद्वार ने जवाब मे बल्लेबाजी करते हुऐ 31.5 ओवर मे सभी विकेट खो कर 167 रन बना कर सिमट गयी. जिस अमन ने 25 रन ओर दीक्षांत ने 21 रन बनाये. जिगर अकादमी मुरादाबाद की और से बोलिंग मे गगन पुंडीर ने 3 , मंसूरी ओर गुलाम ने 2-2 विकेट लिये .

मैन ऑफ़ दी मैच नईम अहमद 109 रन की शानदार पारी खेल ने वाले जिगर अकादमी मुरादाबाद रहे.

अंपायर मौ मोहसिन और निश्चल चाहल .
स्कोरऱ सौरव कुमार ओर ऑनलाइन स्कोरऱ मेंहदी नकवी रहे.

मुख्य अतिथि श्री नईम आसिफ खान डायरेक्टर पठान क्रिकेट अकादमी किरतपुर,
वशिष्ठ अतिथि श्री अकरम खान जी रहे.

इस अवसर पर बाकर ज़ैदी कोच क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पठान किरापुर. फाहद खान. बाबू भाई. विकास कुमार. आदि मौजू रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here