उन्नाव : पूर्व फौजी व समाजवादी के युवा नेता बने समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर जमीन पर रहकर कर रहे हैं जनता से लेकर अपने कार्यकर्ताओं व विधानसभा कार्यकर्ताओं के दिलों को जीतने का काम

0
34

उन्नाव से शादाब अली की खास खबर

चुनावी बिगुल बजाते हुए युवा पूर्व फौजी व समाजसेवी सपा नेता शशांक शेखर शुक्ला ने किया समाजवादी पार्टी के विधानसभा पदाधिकारियों को को सम्मानित

डॉक्टर शशाँक शेखर शुक्ला ने चुनावी बिगुल बजाते हुए समाजवादी पार्टी के बांगरमऊ विधान सभा के पदाधिकारियों का किया सम्मान

समाजवादी पार्टी बांगरमऊ में चुनावी सरगर्मियां तब तेेज होती दिखी जब विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य, बांगरमऊ विधान सभा के पदाधिकारी तथा पार्टी के सभी सेक्टर प्रभारियों का सम्मान समारोह डॉक्टर शशाँक शेखर शुक्ला के हफीजाबाद स्थित निवास पर आयोजित किया गया |
स्वागत और सम्मान समारोह जो कि समाजवादी पार्टी के विधान सभा के अध्यक्ष याकूब अली सिद्दीकी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, के अंतर्गत सभी जिला पंचायत सदस्यों को सदरी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी पदाधिकारियों को मिंक के इम्पोर्टेड कम्बल प्रदान किये गए |
इस अवसर पर डॉक्टर शशाँक शेखर शुक्ला ने अपने सम्बोधन में भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए बोले की भाजपा सरकार सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि बांगरमऊ विधान सभा में भी बिलकुल विफल रही है जहाँ विकास के कार्य पिछले पाँच वर्षों में थम गए हैं | उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ प्रण लिया की अबकी बार बांगरमऊ का विधायक समाजवादी होगा और प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ही होंगे | उन्होंने यह भी कहा की आज की मीटिंग के सफल आयोजन से विपक्षियों को समाजवादी संगठन की ताकत और एकता का अहसास हो जायेगा और बांगरमऊ में २२ में बाइसिकल लाने की शुरुआत हो जाएगी |
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष याकूब अली सिद्दीकी जी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव जी, रमेश रावत जी, अंज़र अली जी, दिलीप यादव जी, लोहिया वाहिनी के विधान सभा अध्यक्ष विनय यादव जी, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव जी, राम अवतार जी, राम नरेश जी तथा सभी सेक्टर प्रभारी व् विधान सभा कमिटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here