किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास खबर सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत को नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण मैं 19 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद अध्यकष चेयरमैन अब्दुल मन्नान व अधिशासी अधिकारी हरीलाल पटेल की अध्यक्षता मैं 11 जोड़े हिन्दू समाज व 08 जोड़े मुस्लिम समाज कुल 19 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमें प्रत्येक जोड़ो को दान दहेज दिया गया तथा वधु के खाते मैं 35000 रुपए हस्तांतरण किये जायेंगे। हिन्दू जोड़ो का शांति कुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार से आये 5 पंडितो द्वारा हिन्दू विधि-विधान से व मुस्लिम जोड़ो का बस स्टेण्ड जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी इल्यास ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया। तदुपरांत कार्येक्रम मैं आये सभी मेहमानों को प्रीति भोज कराया गया। सामूहिक विवाह कार्येक्रम के संचालन मैं प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा, अवर अभियंता अनुराग कमल, ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम, सुरेंद्र सिंह प्रशांत, नासिर का विशेष योगदान रहा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं समाजसेवी मो0 फैज़ान, मो0 शादान, पालिका सभासद अखेलश कुमार, मौ0 आबिद, घसीटा सिंह तोमर, मौ0 नदीम व नामित सभासद सुहेल अहमद व रिज़वान ठेकेदार आदि गणमान्य व्यक्ति तथा पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।