कानपुर : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण जी तोगड़िया जी का व्यापारियों ने किया स्वागत

0
30

कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) के कार्यालय में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण जी तोगड़िया जी शाम पहुँचे और जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय का स्वास्थ्य का हाल चाल लिया विगत हो कि संदीप पांडेय के पैर में फ्रेक्चर हो गया है ।
उसके बाद व्यापारी भाइयो ने नारेबाजी करते हुए श्री तोगड़िया जी का स्वागत एवम सम्मान किया ।
जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने पगड़ी पहना कर एवम लोई ओढा कर सम्मान किया तथा जिला महामंत्री आदित्य श्रीवास्तव ने गणेश जी की प्रतिमा भेंट की
इंद्रा नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से अनिल शर्मा सियाराम गुप्ता शिवओम गुप्ता ने अपने व्यपारियो सहित राम दरबार भेंट किया ।
अपने संबोधन में श्री तोगड़िया जी ने हिंदुओ को एकजुट होने की बात कही और कहा कि विश्व से हिंदुओ की संख्या कम होती जा रही है हम सब को संगठित होने के लिए तैय्यारी करनी पड़ेगी यदि सड़को पर भी उतरना पड़े तो तैय्यार रहना चाहिए अगर संगठित न हुए तो हम 50 वर्षो में आधे रह जाएंगे ।
व्यपारियो के सहयोग के बिना कुछ नही हो सकता और हम व्यपारियो के सहयोग की कामना करते है हम आप के सहयोग से हिन्दू संगठित होगा ताकतवर होगा और जो समाज संगठित होता है उसके साथ शक्ति होती है और शक्ति से ही विजय है ।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने कहा कि आज आप यदि व्यापारी समाज के सहयोग के लिए खड़े हुए हैं तो हम व्यापारी समाज के लोग आपसे यह वादा करते हैं कि व्यापारी समाज कानपुर और उत्तर प्रदेश का आपके साथ रहेगा हर दम हर समय हर तरीके का सहयोग करेगा ताकि हम सब संगठित रहो और ताकत बने इसके लिए हम सब तत्पर रहेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लकी वर्मा अतुल द्विवेदी आशु शर्मा अनिल शर्मा शिवओम गुप्ता एडवोकेट सियाराम गुप्ता संजय सिंह सूबेदार ओम सिंह भदोरिया कैप्टन अवधेश त्रिपाठी विमल सिंह राजेश दुबे आशीष पांडेय सनी जैसवालआनंद कुमार रोहित यादव टीटू भाटिया अनिल शुक्ला मिथिलेश गुप्ता सुमन सिंह मनीष शुक्ला मोनू यादव पीयूष शुक्ला हिमांशु गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here