किरतपुर से मोहम्मद परवेज की खास खबर
किरतपुर।गुरुवार को सैनी धर्मशाला आलमपुर उमरी मे देश की आजादी के 75 साल होने के फलस्वरूप आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत के सी डी एस श्री विपिन सिंह रावत उनकी पत्नी व अन्य सनिको कमांडरो की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई अकाल मृत्युके लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्माकी शांतिके लिए प्रार्थना की गई।उसके बाद मातरम गान का गुणगान किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की जिसकी अध्यक्षता स्थानीय निवासी शीशराम विश्वकर्मा तथा संचालन मास्टर अरविंद पाडला मंडल अमृत महोत्सव कार्यक्रम संयोजक ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी अवनीश निर्वाल कुम्हड़ा निवासी ने उपस्थित ग्रामीणों भाई बहनों को 12 वीं सदी से लेकर आज तक देश के इतिहास से संबंधित प्रमुख घटनाओं एवं देशभक्तों की अपने देश व धर्म तथा भारतीय संस्कृति की मान्यता को अक्षुण रखने के लिए किए गए बलिदानों के बारे में विस्तार से बताया।जिनमें पृथ्वीराज चौहान,हिंदू हृदय सम्राट शिवाजी महाराज , गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के इस्लाम धर्म स्वीकार न करने के कारण दीवार में चिनवाने की घटना, रानी लक्ष्मीबाई की वीरता ,चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह तथा भारतीय वीरांगनाओं द्वारा तत्कालीन जौहर प्रथा के तहत अपने मान सम्मान,धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने की घटनाओं की ऐतिहासिक जानकारी देकर लोगों को जागृत किया तथा धर्म के आधार पर हिंदुस्तान के बंटवारे की घटना तथा समय-समय पर जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने, की घटनाओं को याद दिलाया गया। उपस्थित लोगों को देश धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक एवं सावधान रहने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में ग्राम संयोजक सोनू सैनी के संयोजन में 200 से भी अधिक ग्रामीण कार्यक्रम में रहे।
कार्यक्रम में नंदराम सैनी,सचिन सैनी,सुरेंद्र सैनी,जगराम सैनी, जबर सिंह सैनी,कन्हैया सैनी,धनीराम शर्मा,पप्पू कश्यप,शिव लाल काश्यप,नितिन शर्मा,चौधरी बलराम सिंह मसनपुर,अवधेश शर्मा उर्फ जीतू शर्मा निवासी कुम्हैड़ा,अशोक कश्यप आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।